Sunday 30 December 2012

श्रद्धांजलि




 शान्ति मार्च व कैंडिल जलाकर दामिनी को श्रद्धांजली

 
बेरहम थी खौफ के आलम की तारीकीयां

एक कुर्बानी मगर सबको शर्मिंदा कर गई,

बन के लाश जीये थे इस वतन के लोग
एक वो है मर के जो मुर्दों को जिन्दा कर गई।
 

धानापुर में शांति पदयात्रा निकाल कर दामिनी को श्रद्धांलजी देते हुए।

 दिल्ली में गैंग रेप पीडित छात्रा की मौत से स्तब्ध अदनान वेलफेयर सोसाइटी एवं इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को चन्दौली जनपद के धानापुर बस स्टैण्ड से शहीद पार्क तक शान्ति मार्च निकाला व शहीद पार्क में कैंडिल जलाकर व दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा0 हवलदार सिंह ने कहा कि दामिनी के साथ हुई घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। दामिनी ने पूरे समाज को उद्वेलित कर दिया है। दामिनी की मौत जरूर हो गई है लेकिन आत्मा हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। इस घटना से पूरा देश शर्मशार है, आरोपियों को कडी सजा ही छात्रा को सच्ची  श्रद्धांजलि होगी। इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके सरकारों को कडा कानून बनाने की जरूरत है। सख्त कानून के साथ समाज को भी महिलाओं के प्रति अपने सोच में बदलाव करना होगा।

धानापुर शहीद पार्क में कैंडल जलाकर दामिनी को श्रद्धांलजी देते हुए।
धानापुर शहीद पार्क में कैंडल जलाकर दामिनी को श्रद्धांलजी देते हुए।

इस दौरान बेचन सिंह, तबरेज खां, बृजेन्द्र मिश्र, अभय विष्वकर्मा, अलीम अंसारी, अनिल, इरफान खां, पंकज रस्तोगी, कलाम खां, मकसूद खां, नीरज शर्मा, शादाब खां, साहब, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें। अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व संचालन एम. अफसर खां सागर ने किया।

Wednesday 3 October 2012

जयन्ती समारोह

आज भी गांधी व शास्त्री जी के विचार प्रासंगिक- अफसर

धानापुर। अदनान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। लोगों ने गांधी जी व शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया।
सोसाइटी के प्रबंधक एम0 अफसर खां सागर ने कहा कि आज भी गांधी व शास्त्री जी के विचार प्रासंगिक हैं। एक तरफ जहां पुरा विष्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के विचार को आत्मशात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री जी राजनीतिक सूचिता व पारदर्षिता के मिशाल हैं। वर्तमान परिवेश में राजनीति के बदलते मूल्यों व पूरे विष्व में बढती हिंसा मानव समाज के लिए घातक है। इनके विचार ही समाज को नया रास्ता दिखा सकते हैं। इन महापुरूषों के बताये रास्ते पर ही चलकर विश्व समाज का कल्याण सम्भव है।
जयंती समारोह में नौशाद खां, विवेक यादव, इरफान खां, हामिद अबरार, रविकान्त, मु0 रईस, आरिफ खां, जितेन्द, शमशाद, तबरेज खां, इम्तियाज अंसारी, उदय प्रताप, आसिफ इसरार, विशाल सिंह, सद्दाम खां, अशोक सिंह, परवेज खां समेत अनेक गणमानय लोग मौजूद रहें। समारोह की अध्यक्षता हाफिज अबरार अहमद व संचाल सर्फूद्दीन ने किया।

Sunday 9 September 2012

निःशुल्क चिकित्सा शिविर


अदनाना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रविवार को कस्बा स्थित अमर वीर इण्टर कालेज के प्रंागण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र रोग, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूत रोग, जनरल फिजिषियन, दंत एवं मुख रोग तथा बाल रोग के विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग एक हजार मरीजों की जांच कर निःषुल्क दवा वितरित की गयी।
शिविर का उद्घाटन करते हुए सैयदराजा विधायक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बेहतर स्वास्थ सुविधाओं की कमी है, जिस वजह से गरीब, मजदूर व कमजोर तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सोसाइटी द्वारा निःषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन कराना सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। इससे नवयुवकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न मानवतावादी कार्यों की सराहना करते हुए खुद सदैव सहयोग का आष्वासन दिया।
सोसाइटी के प्रबन्धक एम0 अफसर खां सागर ने कहा कि षिविर का प्रमुख मकसद ग्रामीण इलाके के उन गरीब व असहाय लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराना है जो इससे वंचित रह जाते हैं। जनसेवा के बल पर समाज में व्याप्त असंतुलन को समाप्त किया जा सकता है। सोसाइटी का प्रयास है कि ग्रामीण समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ, वन संरक्षण, महिला कल्याण हेतु जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जगरूक किया जाए।
कार्यक्रम संयोजक डा0 विषाल सिंह ने षिविर में आये लोगों को स्वास्थ सम्बंधित जानकारी प्रदान की व आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
षिविर में डा0 रत्ना राय, डा0 धीरेन्द्र सिंह, डा0 अखिलेष सिंह, डा0 षैलेन्द्र सिंह, डा0 कुवंर सतीष, डा0 पंचम, डा0 ज्योति बसु, डा0 प्रमोद, डा0 पवन, डा0 कुमुदरंजन, डा0 विषाल सिंह, डा0 डी0 के0 षुक्ला, एवं डा0 आकाष चन्द पाण्डेय ने मरीजों का इलाज किया।
इस दौरान कालेज के प्राचार्य छेदी सिंह, रविन्द्र सिंह, संतोष सिंह, बृजेश सिंह, शाह आलम खां, गृहषंकर सिंह, इम्तियाज, विवेक यादव, बदरे आलम खां, अंगद यादव, सर्फुद्दीन, इरफान, हामिद, नदीम, सज्जाद, कुर्बान, मुरारी, नन्दू यादव, तबरेज खां साहब सहित सैकडों गणमान्य लोग लोग मौजूद थे।

Wednesday 5 September 2012

समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

अदनान वेलफयर सोसाइटी के कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ’’षिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका’’ विषय पर चर्चा की गयी। चर्चा में भाग लेते हुए रामनगीना यादव ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। समाज के लिए अंधेरे में दीपक के समान होते हैं शिक्षक, इसीलिए भारतीय संस्कृति में षिक्षकों को उच्च स्थान प्राप्त है। समाज में ज्ञान, चरित्र निर्माण, भाईचारा एवं सद्भाव जैसे मूल्यों की स्थापना षिक्षकों के प्रयास से ही संभव है।
सोसाइटी के प्रबंधक अफसर खां सागर ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है, उनके द्वारा छात्रों में देष प्रेम, चरित्र निर्माण का पढ़ाया गया पाठ युवाओं का जीवन संवारता है। शिक्षक की भूमिका उस कुम्हार की तरह है जो कच्ची मिट्टी को आकार देता है।
चर्चा के दौरान इम्तियाज, रविकान्त, सर्फुद्दीन, इरफान, हामिद, सतीष, सद्दाम, उदय प्रताप, तबरेज, विवेक यादव सहित अनेकों गणमानय लोग मौजूद थें। संचालन अबरार अहमद एवं अध्यक्षता अजित सिंह ने किया।

Tuesday 28 August 2012

निःशुल्क चिकित्सा शिविर


बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक- 09 सितंबर 2012, दिन- रविवार को अमर वीर इण्टर कालेज, धानापुर में अदनान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
चिकित्सा शिविर में अति विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, स्त्री व प्रसूत रोग, बाल रोग एवं दंत व मुख कैंसर रोग विषेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
आप समस्त क्षेत्रवासयिों से अपील की जाती है कि भारी संख्या में पहुंच कर चिकित्सा शिविर का लाभ उठायें।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें-
08896653900

Saturday 25 August 2012

स्वागत....



 
समाज सेवा के मकसद से अदनान वेलफेयर सोसाइटी  का गठन किया गया है।
आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है।  

अपने विचार हमें प्रेषित करें..... 
adnanwelfaresociety@gmail.com 

फेसबुक पर जुड़ें.....
 http://www.facebook.com/adnanwelfaresociety

twitter...
 https://twitter.com/adnanwelfare